रांची से लूटी गई शराब दूसरे जिले में खपाने का करते थे काम,
2 डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे, रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
1 min read
राँची: कोरोना के कारण सड़कों पर पसरे सन्नाटे का फायदा उठाकर शराब की डकैती करने वाले डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा है। 11 मई को लूटी हुई शराब के साथ पुलिस ने 2 लोग गिरफ्तार किया। घटना में शामिल 6 अन्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मामले का पर्दाफाश करते हुए ASP विनीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लालगुटवा शराब डिपो से करीब 100 पेटी शराब रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान में भेजा जा रहा था। इसी बीच सतरंगी रिंग रोड के पास 8 डकैतों ने मिलकर ड्राइवर समेत पिकअप वैन को अगवा कर लिया करीब 50 किलोमीटर ले जाने के बाद डकैतों ने चालक को पतरातू घाटी में जंगल में छोड़ दिया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने बताया कि उनके साथ अन्य साथी हजारीबाग, पिपरवार, चतरा के रहने वाले हैं और वही के ग्रामीण इलाकों में शराब तस्करी का काम करते थे ।