राँची पुलिस ने गुप्त सूचनाके आधारपर छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पादर्थ बरामद किया
राँची पुलिस ने गुप्त सूचनाके आधारपर छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पादर्थ बरामद किया है।जांचके दौरान मालूम चलाकि मादक पदार्थ अफीम है।

आपको बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक यात्री बस में जो गुमला से राँची आ रही है उसमें कुछ मादक पदार्थ को लेकर डिलीवरी देने जा रहे है ।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीणके निर्देश पर एक टीम बनाकर नगड़ी के समीप बेरिकेडिंग लगाकर बसकी जांच की गई।

जांच के दौरान बस में सवार दो व्यक्तियों के पास से बैग में रखे मादक पदार्थ मिले जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई। फिलहाल जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम ने बतायाकि बरामद मादक पादर्थ कीकीमत करोड़ रुपये से जयादा है।