रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2000 किलो डोडा किया जप्त
राँची: नामकुम के कोलाद जंगल में तस्करी के लिए ट्रक में डोडा लोड करने की सूचना पुलिस को मिली थी इस सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की खूंटी नामकुम सीमा में स्थित कोलाद जंगल में छापेमारी दल को देखते की 5 से 6 अपराधी और ट्रक ड्राइवर ट्रक और डोडा छोड़कर भागने लगे छापेमारी दल उनका पीछा किया लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वह लोग भाग गए पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 110 प्लास्टिक के बोरे में 2000 किलो डोडा बरामद किया गया।

इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया की गुप्त सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय डीएसपी वन नीरज कुमार के नेतृत्व में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और सशस्त्र बल की टीम ने छापेमारी की।