रांची जेल डांस वीडियो कांड: बिरसा मुंडा जेल का पूरा स्टाफ बदला, कई कर्मी निलंबित—जेल प्रशासन ने अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति
1 min read
Jharkhand:रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कैदियों के डांस वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आते ही अदालत ने इसे गंभीरता से लिया, जबकि जेल मुख्यालय ने तुरंत सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान जेलर और जेल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारियों की समीक्षा कर उनके कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। साथ ही जेल के सभी कर्मचारियों—क्लर्क से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक—का तबादला कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता की संभावना खत्म हो सके। दो संविदा कर्मियों सहित कुल आठ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें निलंबन भी शामिल है। जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और DVR की नियमित मॉनिटरिंग को अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है। जेल प्रबंधन का कहना है कि समय पर निगरानी होती तो यह घटना सामने नहीं आती। प्रशासन के अनुसार, ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत उठाए गए ये कदम जेल व्यवस्था को सुधारने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।