January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

रांची उपायुक्त ने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

राँची : रांची के उपायुक्त रवि रंजन ने कहा कि आजकल साइबरक्राइम ज्यादा बढ़ गए हैं ऐसे क्राइम विश्व के किसी भी कोने से अंजाम दिया जा सकता है , कल जो मेरी फेक आईडी बनाई गई थी इस पर हमने पुलिस प्रशासन को इस पर अवगत भी कराया है। मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि सभी सजग रहें बिल्कुल अलर्ट रहें अपने फेसबुक आईडी को लगातार चेक करते रहें, निरंतर समय पर अपना पासवर्ड चेक करते रहे और यह भी देखते रहे कि आप के नाम पर कोई फेक आईडी तो नहीं बनाया है। यदि आप से कोई पैसे की मांग करता है तो पहले वेरीफाई कर ले की वह आपके जानने वाला हैं या नहीं तभी कोई ट्रांजैक्शन करे। पहले रामगढ़ के डीसी का फेक आईडी बनाया गया था और कल हमारा भी फेक आईडी बनाया गया है। मैं सभी से अपील करूंगा ऐसे किसी आईडी से रिक्वेस्ट आता है तो उसे नजरअंदाज करें और तुरंत निकटवर्ती थाने को सूचना दें आज हमने अपने फेक आईडी को ब्लॉक करवा दिया है।

आपको बता दें कि कल साइबर अपराधियों द्वारा फेसबुक पर उपायुक्त रांची की फेक आईडी बनाकर कई लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.