रांची के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची डीसी ने जनप्रतिनिधियों सहित डेवलपमेंट ऑफिसर के साथ की बैठक
रांची डीसी का कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम जनता से अपील, घरों में रहकर मनाये ईद….
राँची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के रोकथाम के लिए रांची डीसी छवि रंजन ने एक अहम बैठक बुलाई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में जिले के सभी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के साथ मुखिया और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। दरअसल संक्रमण का दायरा गांवों में भी लगातार बढ़ रहा उसकी रोकथाम, समुचित इलाज और उपचार के लिए सभी प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से कैसे पालन हो इन तमाम मुद्दों पर भी उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
वही डीसी ने आने वाले त्योहार ईद पर जिले वासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा है कोरोना काल में लोग बाहर ना निकले अपने घर पर ही इस त्यौहार को मनाएं, वही सरकार के नए गाइडलाइन के बारे बताते हुए लोगो से उसे फॉलो करने की बात कही, ताकि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके।