November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

27% OBC आरक्षण की मांग पर सामाजिक न्याय मार्च का आगाज होगा : रामचन्द्र सहिस

जमशेदपुर : आजसू जिला समिति पूर्वी सिंहभूम कमिटी का बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई, बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन चन्द्रेश्वर पांडेय और धन्यबाद संजय मलाकार ने किया, बैठक में बतौर अतिथि रामचन्द्र सहिस ने बताया कि आजसू ने इस माह से सामाजिक न्याय मोर्चा के साथ आंदोलन की पुनः प्रारम्भ करेंगे जो 8 अगस्त को आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवष पर माल्यार्पण कर उनके सपनो को पूरा करने का संकल्प को आगे बढाते हुये पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिसत आरक्षण की मांग को जोरदार तरीके से और मजबूती से सरकार के समक्ष रखी जायेगी,इसके लिए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो जी द्वारा दिशा निर्देश पर उसी दिन सभी पदाधिकारी पोस्टकार्ड के के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिसत आरक्षण की मांग की जाएगी ,और सरकार द्वारा आदिवासियो को वोट वैंक की राजनीति समझ उसको बार बार छलने का कार्य किया जाता रहा है उसके लिए हर गाँव मे चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे अबुआ दिशुम अबुआ राज*की परिकल्पना को आजसू पार्टी धरातल पर उतारने की हर सम्भब प्रयास करेगी, साथ ही साथ सरकार के नीति और नियत को जनता के बीच रख उनके द्वारा किये कार्यो को समझाएंगे और किस तरह से आदिवासी – मूलवासी को सरकार ठग रही है जनता के बीच सरकार के नाकामियों को रखेंगे यह तैयारी पार्टी ने किया है इसके लिये आप सभी को तैयार होना होगा,
बैठक में जिला सह प्रभारी प्रो.रविशंकर प्रसाद मौर्य ने कहा की पार्टी ने यह तय किया है कि15 अगस्त तक हर प्रखंड में 100 सक्रिय सदस्य और 25 महिला सदस्या बनाएंगे और इस राज्य में 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का पार्टी ने संकल्प लिया है उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आजसू जिला समिति पूर्वी सिंहभूम 5 हजार सक्रिय सदस्य और 50 हजार साधारण सदस्य बनाएंगे, और 15 सितम्बर तक संगठन निर्माण कार्य पूरा करेगी।
चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि निर्मल दा के खून से सींचा हुआ आजसू को सुदेश कुमार महतो ने नई ऊर्जा प्रदान कर इस राज्य को बताया कि सभी पार्टीया सरकार चलाने के लिए राजनीति करती है। जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा जबकि सुदेश महतो राज्य को नई दिशा देने और शहीद निर्मल दा के सपनो को पुरा करने के लिए संघर्स करने का काम करते है इसलिए 8 अगस्त से आंदोलन का आगाज होगा और पार्टी सुप्रीमो के सोच को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे ताकि सरकार के हर नाकामियों जैसे युवाओ के रोजगार का मुद्दा हो या महिला कल्याण जैसे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का मुद्दा हो या छात्रों के बेरोजगारी भत्ता का विषय हो इस विषयो के साथ स्वास्थ्य में हो रहे गड़बड़ीयो का पिटारा खोलने का कार्य आजसू करेगी,इसके लिए पार्टी को सांगठनिक रूप से मजबूत होना होगा।
8,और 9 अगस्त के तय कार्यक्रम हेतु प्रखंड में पुनः प्रभारी बनाये गए होगा उलगुलान का आगाज साथ ही सांगठनिक मजबूती एवयम विस्तार करेंगे जमशेदपुर नगर के प्रभारी बने अप्पू तिवारी,मुन्ना सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय करेंगे पुनः मण्डल कमिटी के गठन जल्द करेंगे संगठन विस्तार

बतौर वक्ता में मुख्य रूप से चन्द्रगुप्त सिंह, प्रो.श्याम मुर्मु,बूधेश्वर मुर्मु, राजू कर्मकार,सांगेन हांसदा, प्रणव मजूमदार, फणीभूषन महतो, रवि शंकर मौर्या, श्याम कृष्ण महतो, ब्रजेश सिंह मुन्ना, बुल्लू रानी सिंह सरदार,सुधा रानी बेसरा, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मण्डल, अम्मानुला खान, अजय सिंह बब्बू, चन्द्रेश्वर पांडेय, हेमन्त पाठक, धनेश्वर कर्मकार, सचिन प्रसाद, समरेश सिंह, अशोक तिवारी, सन्तोष सिंह, संजय मलाकार,समेत सभी प्रखंड के अध्यक्ष और सचिव समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.