रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 24 सितंबर को कॉलेज परिसर में ।
1 min read
                  जमशेदपुर :सामुदायिक दायित्व के अंतर्गत रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगामी 24 सितंबर को काॅलेज परिसर में किया जायेगा । यह स्वास्थ्य जांच शिविर वर्ल्ड फार्मेसी डे के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है । इस शिविर में ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर, ईसीजी और नेत्र जांच की सुविधा दी जायेगी ।
ब्रह्मानंद अस्पताल और त्रिनेत्रम अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक इस शिविर में अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
काॅलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सदैव अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु तत्पर रहता है ।हम समय-समय पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते रहते हैं। विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर इस बार हम आसपास के समुदाय के लिये यह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं। फार्मेसी काॅलेज के प्रिंसिपल अविनाश भल्ला ने कहा कि सबसे कीमती सेहत होती है इसलिए समुदाय को इस विषय पर जागरूक करना आवश्यक है। चेयरमैन रामबचन जी ने इस शिविर हेतु सभी को शुभकामना प्रेषित किया।