राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के भ्रष्टाचार, नशा और सहारा इंडिया में फंसा पैसा नहीं देने के खिलाफ रैली निकाली
न्यूज़ टेल/डेस्क: राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के तरफ से 19 जनवरी को सुबह दस बजे प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह की आवास शिवाजी नगर बूटी से बूटी मोड़ चौक तक भ्रष्टाचार, नशा एवं सहारा इंडिया में फंसा पैसा नहीं देने के खिलाफ रैली निकाली गई |
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबन चौबे ने प्रचार रथ गाड़ी को पार्टी का ध्वज लहरा कर रवाना किया और पदयात्रा शिवाजी नगर से सैनिक कॉलोनी होते हुए बुटी मोड़ चौक पर शिवाजी महाराज पर सभी पदाधिकारीयों ने पुष्प चढ़ाकर नमन किया |
वही पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह ने कहा कि सिर्फ नारे लगाने से भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त और नशा मुक्त करने के लिए सभी लोगों को जागरुक होकर खुद आगे आना होगा और कहा कि सहारा में फंसा पैसा 85 प्रतिशत गरीबों का है इसे हर हाल में दिलवा कर रहूंगा जब तक सहारा इंडिया का फंसा पैसा गरीबों को नहीं मिलेगा तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा और आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा और रांची जिले में हर जगह गांव, गली, बस्ती और मोहल्ले में सहारा इंडिया का फंसा पैसा दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा |
इस रैली के मौके पर बबन चौबे, विष्णु चौबे, निपु सिंह, प्रहाद चौबे, बीमल भारद्वाज, मिथिलेश पांडे, मजहर अंसारी, अभिराम कुमार, सरफराज अंसारी सहित सैकड़ो से अधिक लोगों ने रैली में भाग लिया |