रौशन होगा रजरप्पा मंदिर परिसर
राजेश कुमार / रजरप्पा : रौशन होगा रजरप्पा मंदिर परिसर, बिजली विभाग की ओर से कवायद शरू देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा में अब चौबीसों घंटे बिजली की चकाचौंध रहेगी। राज्य सरकार ने इसके लिये पहल करते हुये अंडर ग्राउंड केबल के माध्यम से तार बिछाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही रजरप्पा मन्दिर के उलझे हुये बिजली के तारों को भी दुरुस्त कर यहाँ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज कर दी है।
कोरोना महामारी की रफ़्तार धीमी होते ही रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सरकार की योजना पर पहल शुरू हो गई है। यहाँ पर चौबीसों घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने केवल रजरप्पा मंदिर के लिये अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम शुरू कर दिया है। वहीँ रजरप्पा के दुकानदारों ने भी बिजली की समस्या दूर होने की बात पर अपनी खुशी जाहिर की है। दुकानदारों का कहना है कि इससे अहले सुबह व देर रात आनेवाले श्रद्धालुओं को बहुत सहूलियत होगी। स्थानीय पंडा समाज का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है। इससे यहाँ आनेवाले श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिल सकेगी। इस संबंध में जेएसईबी के रामगढ़ एसडीओ ने बताया कि जल्द ही रजरप्पा की बिजली समस्या का पूर्ण निदान हो जायेगा। जिससे विश्व स्तर पर रजरप्पा को एक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी। रजरप्पा में लगजरी होटल, रेस्टोरेंट, नौकायन सहित कई स्तरीय सहुलयतें मौजूद हैं। अब चौबीसों घंटे बिजली की सुविधा होने से रजरप्पा को एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी।