ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह बोले – ‘हमने सिर्फ दोषियों को मारा, निर्दोषों को नहीं छुआ’
1 min read
न्युज टेल डेस्क:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने केवल उन आतंकियों को निशाना बनाया जिन्होंने निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या की थी। उन्होंने हनुमान जी के आदर्शों का हवाला देते हुए कहा, “जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे।” यह कार्रवाई पूरी सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ की गई, जिससे कोई भी आम नागरिक प्रभावित नहीं हुआ।

आतंक के अड्डों पर सेना का सर्जिकल वार, ऑपरेशन सिंदूर से दिया करारा जवाब
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सीमापार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकवादियों को स्पष्ट संदेश दिया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि यह हमला एक सोची-समझी रणनीति के तहत हुआ, जिसमें पाकिस्तान सेना के ठिकानों को नहीं, बल्कि आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया। उन्होंने सेना की कार्यशैली को “सटीक और मानवीय” बताया।

ऑपरेशन सिंदूर में भारत का तीन-स्तरीय संदेश: आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा देश।
राजनाथ सिंह ने इस कार्रवाई को भारत की नीति का प्रतिबिंब बताया और कहा कि यह दुनिया को भारत के इरादों का स्पष्ट संकेत है – भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को बहादुरी, अनुशासन और संवेदनशीलता का संगम बताया और सशस्त्र बलों की सराहना की।
