कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राजीव गाँधी मनाई गई पुण्यतिथि, वित्त मंत्री और कृषि मंत्री रहे मौजूद
राँची: झारखंड प्रदेश कार्यालय में राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई, मौके पर गठबंधन सरकार में शामिल मंत्री रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता साथ ही प्रदेश के कई नेता भी मौजूद रहे, मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि
तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बड़े ही बेबाक ढंग से यह स्वीकार किया गया था कि केंद्र सरकार विकास योजनाओं के लिए जो 100 पैसे भेजती है, उसमें से 15 पैसे ही गांव तक पहुंच पाते है, इस कथन के पीछे उनके मानस पटल पर यह सोच रही कि गरीबों के कल्याण के लिए खर्च की जाने वाली राशि सही तरीके से लाभुकों तक पहुंचे, इसी सोच के तहत राजीव गांधी ने डीबीटी के माध्यम से योजना के लाभुकों को सीधे मदद पहुंचा कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त करने की कोशिश की।

वही मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आज पूरा देश उस हीरो को याद कर रहा है जिन्होंने पंचायती राज स्थापित, महिला सशक्तिकरण या मतदान का अधिकार 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने की बात हो, राजीव जी को हमेशा अपने कार्यों के लिए याद किया जाएगा।