राजस्थान : पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बूंदी जिले में एक हल्का पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी कृषि भूमि की पैमाइश कर नकल जमाबंदी और खसरा गिरदावरी देने की एवज में बड़ा खेड़ा का हल्का पटवारी विकास शर्मा 6000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को आरोपी पटवारी को परिवादी से 5000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पहले ही परिवादी से एक हजार रुपये ले चुका था।