रेलवे का बड़ा फैसला: अब 24 घंटे पहले बनेगा वेटिंग टिकट का चार्ट!
1 min read
न्यूज टेल डेस्क:भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब आरक्षित टिकटों की वेटिंग लिस्ट का चार्ट यात्रा से महज 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि पूरा 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और रेलवे व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

बीकानेर डिवीजन में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट, जल्द देशभर में विस्तार
यह नई प्रणाली 6 जून से बीकानेर डिवीजन में एक ट्रेन पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती परिणाम सकारात्मक हैं। योजना के सफल रहने पर इसे दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे भीड़भाड़ वाले रूटों पर भी लागू किया जाएगा, जहां वेटिंग लिस्ट आम तौर पर अधिक रहती है।

चार्टिंग समय में बदलाव से क्लोन ट्रेनें और अतिरिक्त कोच की व्यवस्था होगी आसान
रेल मंत्री के बीकानेर दौरे में अधिकारियों ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे तुरंत मंजूरी मिली। अब एक दिन पहले चार्ट बनने से रेलवे को अतिरिक्त कोच जोड़ने और क्लोन ट्रेनें चलाने का भी बेहतर अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ टिकट कन्फर्मेशन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि कैंसिलेशन और नो-शो यात्रियों की सही जानकारी भी रेलवे को पहले से मिल सकेगी। ध्यान देने योग्य बात है कि तत्काल टिकट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।