रेल संघर्ष समिति ने कांग्रेस पर्यवेक्षक से की मुलाकात।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस पर्यवेक्षक अनंत पटेल और विधायक नौसेरा गुजरात से मुलाकात की। समिति ने टाटा-जयनगर ट्रेन को प्रतिदिन चलाने और नए कोच लगाने की मांग रखी। समिति का नेतृत्व ज्योति मिश्रा कर रही थीं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान “रेल नहीं तो वोट नहीं” आंदोलन का नेतृत्व किया था।

टाटा-जयनगर ट्रेन की नियमित संचालन और नए कोच की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में करीब तीन लाख मिथिलांचल के लोग रहते हैं और उनकी यह मांग पिछले तीस वर्षों से लंबित है। उन्होंने अनंत पटेल से अनुरोध किया कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई हो, ताकि लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सके।

ज्योति मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाने की अपील
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति मिश्रा को पूर्वी सिंहभूम जिला का नया कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की भी मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में अनवर अहमद, विनोद मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, रश्मि प्रियंका, माला, रीता नीलम, विमल, सबिता मंडल, तस्लीम अंसारी और मोहम्मद सलाउदीन शामिल थे।