राहुल गांधी का बड़ा बयान: बिहार में बिना गठबंधन के नहीं जीत सकती कांग्रेस, महागठबंधन ही एकमात्र विकल्प
1 min read
बिहार:कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले नहीं लड़ेगी, बल्कि गठबंधन के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू को हराना है तो महागठबंधन ही एकमात्र रास्ता है।

राहुल गांधी सबसे पहले बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में हिस्सा लिया। इसके बाद पटना स्थित सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं की बैठक में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। राहुल ने नेताओं से कहा कि वे समाज के कमजोर तबकों – दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाएं और गरीब – के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करें।

सदाकत आश्रम में हुई यह बैठक उस समय विवाद का रूप ले बैठी जब सीट को लेकर पूर्व विधायक अमित सिंह टुन्ना और रवि रंजन के बीच बहस शुरू हो गई। कार्यक्रम समाप्त होते ही दोनों नेताओं में हाथापाई हो गई, जिसे अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर शांत कराया। टुन्ना ने आरोप लगाया कि एक जेबकतरे ने उनकी पॉकेट में हाथ डाला था, जिससे यह हंगामा शुरू हुआ।

इस दौरे पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए समस्तीपुर से एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ही बिहार में पलायन की जड़ हैं। उन्होंने राहुल की यात्रा को दिखावा बताया और कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है। शांभवी ने यह भी तंज कसा कि यात्रा शुरू होते ही खत्म हो गई, जिससे कांग्रेस की गंभीरता पर सवाल खड़े होते हैं।