“एच-1बी वीजा विवाद पर राहुल गांधी का हमला: बोले, भारत के पास है एक कमजोर प्रधानमंत्री”
1 min read
नेशनल डेस्क:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। इस बार मामला जुड़ा है अमेरिका के एच-1बी वीजा से, जिस पर नया शुल्क लगाए जाने से भारतीय पेशेवरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अब उन गैर-आप्रवासी कामगारों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक रहेगी जिनके एच-1बी वीजा आवेदन के साथ एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 88 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया होगा। यह फैसला सीधे-सीधे आईटी सेक्टर समेत उन हजारों भारतीय कामगारों को प्रभावित करेगा, जो अमेरिका में नौकरी या करियर बनाने की सोच रखते हैं।


राहुल गांधी ने इस फैसले के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और उन्हें एक “कमजोर प्रधानमंत्री” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जुलाई 2017 में किया गया अपना पुराना ट्वीट दोबारा साझा करते हुए लिखा— “I repeat, India has a weak PM.” यानी, “मैं दोहराता हूं, भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री है।” राहुल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज़ उतनी प्रभावशाली नहीं रही, जितनी होनी चाहिए थी, और मोदी सरकार अमेरिकी दबाव या फैसलों के सामने मजबूर नज़र आती है।


उनका यह बयान न केवल मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि कांग्रेस आने वाले समय में इस मुद्दे को राजनीतिक बहस का हिस्सा बनाएगी। गौरतलब है कि एच-1बी वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए बेहद अहम है और इस पर किसी भी तरह की सख्ती का सीधा असर भारत के रोजगार और आर्थिक हितों पर पड़ सकता है।

अब राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी किस तरह पलटवार करती है, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इतना साफ है कि वीजा विवाद से शुरू हुआ यह मुद्दा आने वाले दिनों में भारत की राजनीति में एक बड़े विमर्श का रूप ले सकता है।
