पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का दावा – ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा हो चुका है फेल, बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत
1 min read
बिहार:पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “मोदी है तो मुमकिन है” का नारा अब जनता के बीच अपनी चमक खो चुका है। पप्पू यादव ने दावा किया कि 2014 से पहले न तो देश खतरे में था और न ही हिंदू समाज, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद से इन मुद्दों को जानबूझकर उभारा गया है।उन्होंने कहा कि आज बीजेपी को हराना किसी एक पार्टी के बस की बात नहीं है।

इसके लिए कांग्रेस सहित सभी क्षेत्रीय दलों को एकजुट होकर हिंदी पट्टी में गठबंधन बनाना होगा।आरजेडी प्रमुख लालू यादव और अखिलेश यादव के व्यक्तिगत रिश्तों पर टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारधारा और जनहित सबसे अहम है।बीजेपी को एससी-एसटी, ओबीसी और किसानों के खिलाफ बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस सभी तबकों को समान भागीदारी देने की सोच रखती है।

उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था, डगमगाते अंतरराष्ट्रीय रिश्तों और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया।पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि अगला चुनाव विकास, रोजगार और जनता के मुद्दों पर होना चाहिए, न कि सिर्फ नारों पर।