डिवाइन मिशन स्कूल में पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता आयोजित

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: डिवाइन मिशन स्कूल, हितकू, सुंदरनगर, जमशेदपुर को आज दिनांक ११/०५/२०२४ को स्कूल के प्रांगण मे पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से क्लास १२ को ४ ग्रुप में बाटा गया था।
सभी ग्रुप में प्रतिभागियों द्वारा अपने विषय की प्रस्तुति किया गया, जिसे उपस्थित अभिवावक द्वारा सराहा गया। अभिभावक की उपस्थिति से बच्चे काफी उत्साहित थे।
मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो की बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय का यह प्रयास शरणिये वह अनुकरणीय है। चारो ग्रुप के प्रतिभागियों को पृष्कीत किया गया, प्राचार्य विवेक विशाल ने बच्चो को प्रोशाहित करते हुए बच्चो को कहा की सभी बच्चे विद्यालय द्वारा आयोजित विभीन कार्यकलाप क्रिया में भाग लें जो प्रतियोगिता आपके हित के लिए होता है जिसका लाभ आने वाले भाविश में मिलता है। साथ ही प्राचार्य ने अभिभावक के सहयोग को सराहा तथा भविष्य में अपेक्षित सहयोग का उम्मीद जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खुश्बू, मौसमी, मोनिका, पूजा, भवानी, मुकेश, कंचन, नीतीश, सुशीला, हेमलता, प्रियांशु, सुमन सभी शिक्षकों का योगदान रहा।
सहयोग संतोष प्रध रहा।