बढ़ते कोरोना संक्रमण लेकर चली जन जागरूकता अभियान
1 min readराँची : कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग के 1 वर्ष बीत गए और मशक्कत के बाद सरकार से लेकर राज्य के लोगों ने कुछ राहत भी पाई , लेकिन एक बार बाद फिर से ये संक्रमण अपना पैर पसार रहा है, यही वजह है कि जिला प्रशासन के साथ रांची पुलिस भी पुनः लोगों के बीच कोविड-19 के प्रति जागरूकता और एहतियात बरतने की अपील कर रही है।

इस क्रम में रांची के डेली मार्केट थाना के समीप टैक्सी स्टैंड में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लोगों के बीच जागरूकता के साथ फेस मास्क वितरण किया गया, साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन फिर से करने की अपील की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी ध्यान पूर्वक सुना और अपनी ओर से जागरूक रहने और नियमों का पालन करने की बात स्वीकारी, वही मौके पर स्थानीय नेता व समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता ने भी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान को सराहनीय बताया।