झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय अधिवेशन अन्वेषण रामगढ़िया सभा में आयोजित।

विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल प्रदर्शन हेतु युवा रत्न से हुए 7 युवा सम्मानित
जमशेदपुर:अन्वेषण युवाओं के बेहतर भविष्य का* प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता की अध्यक्षता में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल की संयोजकता में रामगढ़िया सभा में आयोजित हुआ,इस अधिवेशन में शामिल होने झारखंड प्रांत के 7 मंडल के 82 शाखाओं के करीब 400 प्रतिनिधि जमशेदपुर शहर पहुंचे।

अधिवेशन में मुख्य रूप से सभा को संबोधन करने जामनगर गुजरात से पधारी श्रीमती काजल हिन्दुस्तानी ने अपनी ओजस्वी वाणी से समां को राममय माहौल में परिवर्तित कर दिया।आगे के क्रम में समाज के उन युवाओं को युवा रत्न के खिताब से नवाजा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाकर पूरे मारवाड़ी समाज का नाम को गौरवान्वित किया है।

युवा अमित अग्रवाल को राजनीति के क्षेत्र में,युवा कीर्तन अग्रवाल को खेल कूद में,वृद्धि सिंघानिया को चित्रकारिता में,विशाल अग्रवाल को युवा उद्यमी,सृष्टि केडिया को कला एवं संस्कृति में, डॉ अदिति अग्रवाल को चिकित्सा के क्षेत्र में,सुमित चौधरी को जनसेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।जमशेदपुर शाखा द्वारा मुखपत्र मंच मुकुर का विमोचन किया गया।अधिवेशन की शाम को युवा साथियों ने गुलाबी राजस्थान के तर्ज में नृत्य संगीत की मस्ती में सराबोर होकर मनाया, आतिथ्य शाखा मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि द्वारा कोलकाता से कलाकारों को विशेष आमंत्रित किया गया था। साथ ही राजस्थानी लजीज व्यंजनों का शानदार व्यवस्था आयोजित था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बलराम सुल्तानिया, पूर्व प्रांतीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया,मुख्य अतिथि काजल हिन्दुस्तानी,विशिष्ट अतिथि पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी,प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुगम सरायवाला,मंडलीय अध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया, झारखंड प्रांत के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण, संयोजक गण,विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल संचालन में सुरभि शाखा की अध्यक्ष कविता अग्रवाल,स्वागत अध्यक्ष मनीषा संघी,स्वागत मंत्री वर्षा चौधरी,शाखा सचिव पूजा अग्रवाल,शाखा कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल,शाखा संयोजिका संजना अग्रवाल,अंजू चेतानी एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा।
