“जुगसलाई की प्रिया शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड — उपविष्ठ कोणासन में 15 मिनट 11 सेकंड का ऐतिहासिक प्रदर्शन”
1 min read
जमशेदपुर:जुगसलाई की प्रतिभाशाली योग साधिका प्रिया शर्मा ने उपविष्ठ कोणासन (Upavistha Konasana) में लगातार 15 मिनट 11 सेकंड तक होल्ड कर Ingenious Charm World Records में अपना नाम दर्ज कराया है, जिससे न केवल जुगसलाई बल्कि पूरे जमशेदपुर और झारखंड को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। प्रिया शर्मा, जिन्होंने जमशेदपुर विमेंस कॉलेज से योग में एम.ए. की उपाधि प्राप्त की है, वर्तमान में बेंगलुरु स्थित Tranquil Wellness में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, और प्रिया अब युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।