राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 134वें डूरंड कप ट्रॉफियों को दिखाई हरी झंडी, आरंभ हुआ एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप का भव्य उद्घाटन राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (RBCC) में आयोजित समारोह में हुआ, जहाँ माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियों — डूरंड कप, राष्ट्रपति कप और शिमला ट्रॉफी — को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है।

समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख सहित कई शीर्ष सैन्य अधिकारी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता फुटबॉलर संदेश झिंगन उपस्थित रहे।राष्ट्रपति मुर्मू ने डूरंड कप को देश की फुटबॉल विरासत और सशस्त्र बलों की खेलों के प्रति निष्ठा का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देता है और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है। जनरल अनिल चौहान और लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने इसे भारतीय सेना की परंपरा और देश की विविधता में एकता के प्रतीक के रूप में रेखांकित किया।इस वर्ष डूरंड कप पांच राज्यों — पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय और मणिपुर — में आयोजित किया जा रहा है।

25 जुलाई से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर की सैन्य, राज्यीय और निजी क्लब टीमें भाग लेंगी। ट्रॉफी यात्रा का उद्देश्य न केवल टूर्नामेंट का प्रचार करना है, बल्कि देश के दूर-दराज़ क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति उत्साह को प्रज्वलित करना भी है। यह आयोजन भारत के युवाओं को खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है।