जमशेदपुर में 18वां स्वदेशी मेला 8 अक्टूबर से, भूमि पूजन के साथ शुरू हुई तैयारियाँ
1 min readजमशेदपुर:बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आगामी 8 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 18वें स्वदेशी मेला का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित इस मेला का भूमि पूजन पंडित नवलकिशोर पांडे ने भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ किया।


यजमान के रूप में मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, राजकुमार साह और जे.के.एम. राजू उपस्थित रहे। पूजा के पश्चात नारियल तोड़कर अर्ध्य अर्पण किया गया और मेला स्थल पर महावीर पताका फहराकर स्टॉल निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस अवसर पर मेला संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि जमशेदपुर में स्वदेशी मेला एक उत्सव की तरह होता है, जहां लोगों को दैनिक जीवन की जरूरतों से जुड़ी स्वदेशी वस्तुएं एक ही जगह उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि मेला का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों को जागरूक करना और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य में योगदान देना है।


वहीं, स्व.जा.म. के अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही स्टॉल निर्माण शुरू हो गया है और हर साल की तरह इस बार भी मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेला में विशेष स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और संगोष्ठियां लोगों को आकर्षित करेंगी। मुरलीधर केडिया ने कहा कि स्वदेशी मेला ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है और यह समाज के सभी वर्गों की निस्वार्थ भागीदारी से लगातार सफल हो रहा है। भूमि पूजन अवसर पर आरएसएस से जुड़े अनेक पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

