कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू, कृष्ण बॉयज समिति ने किया भूमि पूजन।
1 min read

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर में कृष्ण बॉयज समिति द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां बड़े धूमधाम से शुरू हो गई हैं। आयोजन के तहत पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन वैदिक विधि-विधान के साथ आचार्य शुभम कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समिति के मेला इंचार्ज चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव को विशेष भव्यता के साथ मनाने की योजना है।

सात दिवसीय मेले में दही हांडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झूलों की धूम।
समिति ने सात दिवसीय मेले का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। 15 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 16 अगस्त को बच्चों के लिए “कृष्ण बनो-राधा बनो” फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी, वहीं 19 अगस्त को छोटे बच्चों के लिए दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। महिलाओं के लिए 20 अगस्त को लठमार दही हांडी कार्यक्रम रखा गया है। 21 अगस्त की रात 8 बजे से वयस्कों के लिए दही हांडी प्रतियोगिता होगी। 22 अगस्त को विसर्जन यात्रा के साथ महोत्सव का समापन होगा।

आयोजन में सभी शहरवासियों से शामिल होने की अपील।
कृष्ण बॉयज समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने शहरवासियों से इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश फैलाने की अपील की है। इस मौके पर समिति के सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष परविंदर, मेला इंचार्ज चंदन सिंह, गणेश यादव, कृष्ण मुरारी, संदीप, अभिषेक दुबे और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए संपर्क सूत्र 8797457801 साझा किया।