November 12, 2025

NEWS TEL

NEWS

मतगणना की तैयारियां पूरी, 14 नवंबर को 20 राउंड में होगी वोटों की गिनती

1 min read

झारखंड:घाटशिला उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 14 नवंबर (शुक्रवार) को को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कुल 15 टेबल पर 20 राउंड में वोटों की गिनती की योजना बनाई गई है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं — त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और प्रवेश केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों को ही मिलेगा। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न होगी ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया चुनाव की विश्वसनीयता का सबसे अहम चरण है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया है कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस उपचुनाव में 73.88% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के औसत से अधिक है। कुल 2,55,823 मतदाताओं में से महिलाओं की संख्या 1,30,921 और पुरुष मतदाता 1,24,899 रही — यानी महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब EVM में कैद है। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि घाटशिला की जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.