अर्पण परिवार का महा रक्तदान शिविर 22 जून को, तैयारियाँ पूर्ण।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर : अर्पण परिवार द्वारा आगामी 22 जून (रविवार) को आयोजित महा रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने हेतु आज जमशेदपुर ब्लड बैंक, धतकीडीह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें परिवार के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद थे। शिविर में हज़ारों लोगों के रक्तदान करने की संभावना है, वहीं 5100 पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। अर्पण परिवार ने इस आयोजन को सेवा, समर्पण और जागरूकता का प्रतीक बताया है।

रक्तदान के साथ 5100 पौधों का वितरण भी, समाजसेवा और पर्यावरण-संवर्धन को समर्पित शिविर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गर्मी के मौसम में रक्त की भारी कमी को देखते हुए इस बार अधिकतम रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। साथ ही, प्रत्येक वर्ष की परंपरा के अनुसार 5100 पौधों का नि:शुल्क वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।
अमरप्रीत सिंह काले की अपील – “इस महायज्ञ में सहभागी बनें”।
अर्पण परिवार के मुख्य संरक्षक श्री अमरप्रीत सिंह काले ने अपील करते हुए कहा कि “यह केवल रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और मानवता के लिए एक संकल्प है। रक्तदान जीवन बचाने का पुण्य कार्य है और पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर।” उन्होंने जनता से परिवार सहित 22 जून को शिविर में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की। बैठक में ब्लड बैंक प्रमुख श्री संजय चौधरी ने भी अर्पण परिवार के योगदान को सराहते हुए आभार व्यक्त किया।