देश मे आपसी भाईचारा अमन के लिए दुआ करे और आपके आस-पास कोई भूखा है तो उसको खाना खिलाए : सैयद मुजफ्फरुल हक
जमशेदपुर : झारखण्ड क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सैयद मुज़फ्फरूल हक़ ने प्रदेश की जनता को अलविदा जुमा की मुबारकबाद दी। आज शुक्रवार है और आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि माहे रमज़ान का आखिरी शुक्रवार जिसे अलविदा जुमा कहते है। इस खास मौके पर सभी मुस्लिम भाइयो से निवेदन है कि देश मे आपसी भाईचारगी अमन के लिए दुआ करे और अपने आस पास मोहल्ले में अगर कोई भूखा है तो इंसानियत का मिसाल कायम करते हुवे उनकी मदद करे। चाहे वो किसी भी धर्म का हो किउंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही।