आर्थिक तंगी की मार झेल रही बहन को प्रहलाद लोहरा ने किया मदद
जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर गोलमुरी अन्तर्गत देबुन बगान की रहने वाली एक बहन ने युवा नेता प्रहलाद लोहरा को फ़ोन पर अपनी आपबीती सुनाई। लोहरा ने तुरत उस बहन के घर पहुँच कर उसकी दर्द को समझा और मदद की। कोरोना काल के कारण आर्थिक रूप से कमजोर बहन परिवार चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी। लोहरा की ओर से उस बहन को राशन मुहैया कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो अल्पसंख्यक के जिला उपाधयक्ष रोबोट, नगर उपाध्याय रिहान भैया का सहयोग मिला इस अवसर पर सभी युवा साथी उपस्थित थे।