बिस्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर, जमशेदपुर में पोस्टमास्टर शंकर कुजूर ने पदभार ग्रहण किया, इससे पुर्व अंजन मित्रा के सेवानिवृत्त होने पर जगन्नाथ साहु इस पद पर कार्यवाह पोस्टमास्टर के रूप में काम कर रहे थे
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: ( साहिल अस्थाना ) बिस्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर, जमशेदपुर में पोस्टमास्टर शंकर कुजूर ने पदभार ग्रहण किया। इससे पुर्व अंजन मित्रा के सेवानिवृत्त (30 जुन 2023) होने पर जगन्नाथ साहु इस पद पर कार्यवाह वरीय पोस्टमास्टर के रूप में काम कर रहे थे।
कुजुर बोकारो से स्थानांतरित हो कर आएं हैं ।उन्हें मुख्य डाकघर में डाक परिवार ने स्वागत किया।