5 % कमीशन मामले के बाद जमशेदपुर में राजनीतिक भूचाल
1 min readजमशेदपुर : विधायको पर 5 प्रतिशत कमीशन के आरोप के बाद जमशेदपुर में राजनीति भूचाल। सरकारी विभाग के संवेदकों ने विधायको को 5 प्रतिशत अपने ठेकेदारी का नही देने का घोषणा कर सरकारी ठेका का किया वहिष्कार कहा सभी जगह देना पड़ता है फिर विधायको हम कियु दे पैसा नही करेंगे काम। वही विधायक अपनी सफाई में ठेकेदारों को दिया चेतावनी कहा पैसा मांगने का एक सबूत मिलने पर दे देंगे इस्तीफा नही तो उनके मान संम्मान को धूमिल करने वालो संवेदकों पर होगी कानूनी कार्रवाई सरकार की सरकारी योजनाओं को धरताल पर पहुचने वाले सरकारी विभागों के वेंडरों ने मिलने वाले ठेका का वहिष्कार कर दिया कारण कोरोना काल मे सरकारी ठेका बंद था और जब वर्तमान में कुछ थोड़ा काम भवन निर्माण विभाग से निकल रहा तो तमाम चढ़ावा के बाद अलग से विधायक पोटका और बहरागोड़ा विधानसभा के विधायकों को 5 परसेंट काम का कमीशन मांगने का आरोप लागाते हुए जमशेदपुर संवेदक और विधायक आमने सामने हो गए है जहां आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने कहा विभाग में काम नही और जब काम आया तो हम अपने कमाई का 5 प्रतिशत mla को नही देंगे चाहे हमे इनके सरकार में काम नही मिले काम नही होगा जिसकी पूरी जबाब देही सरकार की होगी। चलिए आरोप और विरोध तो अपने स्थान पर है मगर यह संवेदक क्या बोल रहे सुनिए इन्ही की जुबानी जनाब काम लेने के लिए सरकारी कौन कौन बाबुओं को चढ़ावा चढ़ाते है सुनिए। वही आरोप लगने के बाद विधायको ने एक पत्रकार वार्ता बुला अपनी सफाई रखी कहा हम जन प्रतिनिधियो को bjp के इशारे पर बदनाम करने की साजिश चल रही जिसको हम बर्दास्त नही करते हुए इन संवेदकों पर कानूनी करवाई की जाएगी कारण इनका अध्यक्ष ही bjp मेम्बर है। जहां चेतवानी देते हुए कहा संवेदक से पैसा मांगने का एक सबूत देंगे तो हम इस्तीफा दे देंगे इसे मेरा चैलेंज समझा जाए। देखना अब यह दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में आरोप लगाने वाले संवेदक इन दोनों विधायको पर आरोप साबित कर पाते है या फिर विधायक इन पर Fir करवाते है ।