बर्मामाइंस टिस्को पार्किंग शिवनगर बस्ती से गिरफ्तार जुआड़ियों को पुलिस ने भेजा जेल
                जमशेदपुर : रविवार रात पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि बर्मामाइंस टिस्को पार्किंग के पीछे शिवनगर बस्ती में कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर जुआ खेल रहे युवकों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में सैयद आसिफ गोलमुरी, मंगल कुमार जुगसलाई, पी विनय कुमार गोविंदपुर, हरपाल सिंह, सतविंदर सिंह उर्फ चिंटू सिंह, व अन्य युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा छापेमारी दल में डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, बर्मामाइंस थाना प्रभारी व राम दयाल उराव, राम कुमार उपाध्याय व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। आपको बता दे कि शहर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस लगातार सभी जगहों पर छापेमारी कर अड़ा करने वाले, नशेड़ियों व जुआ खेलने वालों युवकों के खिलाफ अभियान चला रही है।