महिला कांस्टेबल की पंखे से लटकती मिली लाश…. जांच में जुटी पुलिस
1 min read
बिहार: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल कविता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में पुणे के हिंजेवडी पुलिस स्टेशन के चांदनी चौक स्थित होटल बवाधान में हो गई। उसका शव हाेटल के कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला है। वे ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा ओम प्रकाश प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ केस की जांच करने महाराष्ट्र गए थे।
इसी दौरान उसका शव पंखे से लटकता मिला।मामले में दारोगा ओमप्रकाश यादव ने हिंजेवडी थाने की पुलिस काे सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने हाेटल के कमरे काे खाेल कर शव काे पंखे से उतारा। कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिये भेज दिया। साथ ही बिहार पुलिस के साथ-साथ मुजफ्फरपुर एसएसपी काे इसकी विधिवत जानकारी दी।