November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

चंदन को पुलिस ने दोबारा किया गिरफ्तार, गांव के लोग 50 लाख की मांग पर अड़े, नहीं मिलने पर थाना गेट पर शव रखकर रोड जाम करने की दी चेतावनी

1 min read

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह गांव के टर्निंग पर कार और बाइक की हुई टक्कर में टिस्कोकर्मी और उसकी पत्नी की मौत के मामले में सुंदरनगर पुलिस ने मौत की खबर सुनते ही आरोपी सीआरपीएफ जवान चंदन सिंह को सोमवार की सुबह दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार की देर रात उसे थाना से ही छोड़ दिया था। इलाज के क्रम में दोनों की मौत के बाद पुलिस को लग रहा था कि वे कमजोर पड़ रहे हैं। उसके बाद ही इस तरह का कदम उठाया गया। अब मामले में समझौता को लेकर सुंदरनगर रैफ कैंप के कई अधिकारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज (पोस्टमार्टम हाउस) में पहुंचे हुये हैं और बात कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने भी साफ कह दिया है कि उन्हें 50 लाख रुपये मुआवजा चाहिये। नहीं मिलने पर थाना गेट पर शव को रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

टिस्को कंपनी के रिटायर कर्मचारी थे मृतक गिरिश सरदार

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राजदोहा गांव के रहने वाले गिरिश सरदार (60) टिस्को के रिटायर कर्मचारी थे। उनकी पत्नी का नाम सुरजोमनी सरदार (55) है। उनके पांच बच्चे हैं. इसमें से एक बेटा और चार बेटी शामिल है। इसमें एक बेटी की उम्र 18 साल, दूसरी की 17 साल, तीसरी की 16 साल और चौथी बेटी 15 साल की है। बेटा का उम्र 9 साल है। बड़ी बेटी शहर के सोनारी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।

खेती बाड़ी से चलता था परिवार

परिवार के लोगों ने बताया कि गिरिश सरदार रिटायर करने के बाद खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब वे ही नहीं रहे तो परिवार के सदस्यों का पेट कैसे भरेगा। बस्ती के लोग घटना के बाद से ही एकजुट हो गये हैं। रविवार की देर रात ही बस्ती के लोगों ने बैठक की थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन किया जायेगा।

बुरे फंसे सीआरपीएफ एएसआई चंदन कुमार सिंह

घटना में सीआरपीएफ एएसआई चंदन कुमार सिंह बुरी तरह से फंसे हुये हैं। घटनास्थल पर ही लोगों ने कार पर सवार चंदन को पकड़ लिया था और उतारकर खूब पिटायी की थी। उन्हें इतना पीटा गया था कि शरीर पर कपड़े भी नहीं दिखायी दे रहे थे। अद्ध नग्न अवस्था में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। घटना रविवार शाम को घटी थी। घटना के बाद पुलिस ने कार से शराब की बोतलों को भी बरामद किया था। साथ ही चंदन नशे में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.