एक बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर में चोरी की बाइक को ओलेक्स के जरिये बेचने वाला एक बाइक चोर को लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है,युवक साकची में चोरी की बाइक दिखाने के लिए पहुंचा था कि लोगो ने पकड़कर बिस्टुपुर थाना को सौप दिया है,बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक अपना नाम बदलकर और जाली कागजात बनाकर चोरी की गाड़ी को ओलेक्स के जरिये बेचने का काम करता था,जिससे कई लोग उसके झांसे में आकर गाड़ी की खरीदारी कर ली थी, जब लोगो को कागजी प्रक्रिया बनाना शुरू किया तो पता चला कि गाड़ी चोरी की है,जिससे लोग बाइक चोर को तलाशने लगे,तब तक ओलेक्स पर दूसरा गाड़ी बेचने के विज्ञापन डाला तो पीड़ित लोगों ने उसे गाड़ी दिखाने को बोला फिर क्या जब गाड़ी लेकर। पहुंचा तो दुसरी गाड़ी भी चोरी की तब लोगो ने बाइक चोर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, पुलिस युवक से पूछ ताछ कर रही है।