October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

हथियार के साथ भाग रहे अपराधी को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा


सरायकेलाः पिस्टल से हवाई फयरिंग कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों और पुलिस ने खदेड़ कर पिस्टल के साथ पकड़ लिया। सरायकेला एसपी ने कहा कि बंगाल से मामले की सूचना थी, जिसे पुलिस ने झारखंड में पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
सरायकेला जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चंदनपुर के समीप से ईचागढ़ थाना की पुलिस ने तिरुलडीह एवं चौका थाना की पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुरुवार को ही ईचागढ़ थाना लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।


प्रेस कांफ्रेंस कर आज जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुरूलिया जिला के बागमुंडी थाना क्षेत्र के कालीमाटी साप्ताहिक बाजार से जोरडीह गांव निवासी 38 वर्षीय भगीरथ प्रामाणिक नामक एक व्यक्ति अपने साइकिल से बाजार से बकरी बेचकर आ रहा था। उसी दौरान एक काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा करते हुए दिनदहाड़े हथियार के बल पर भगीरथ प्रामाणिक से 15 हजार रुपये लूट लिए औऱ हवाई फायरिंग करते हुए घटना को अंजाम देकर तिरुलडीह की ओर फरार हो गए।
इधर किसी तरह भगीरथ प्रामाणिक ने भागकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना तिरुलडीह गांव में ज़ोरडीह गांव के एक व्यक्ति जो कूप निर्माण का कार्य कर रहे थे, को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद तिरुलडीह गांव के लोगों के सहयोग से घटना की सूचना तिरुलडीह थाना तक पहुंची। जहां तत्परता दिखाते हुए तिरुलडीह थाना की पुलिस ने वायरलेस के माध्यम सभी थानों को इस घटना की सूचना दे दी। इसके बाद तिरुलडीह, ईचागढ़, सोनाहातू औऱ नीमडीह थाना की पुलिस सक्रिय हो गयी औऱ चारों तरफ़ नाकेबंदी कर दी।
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियो में से दो अपराधियों को ईचागढ़ थाना की पुलिस ने पीछा करते हुए घटना के डेढ़ घंटे के अंदर ही , ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चंदनपुर के समीप से दबोच लिया। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर ईचागढ़ थाना साथ ले आई और पूछताछ की। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमन सिंह और विशाल सिंह बताया जा रहा है, जो जमशेदपुर के बागबेड़ा के रहने वाले बताये जा रहे है। इनके पास से पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, वाहन नंबर जेएच 05 सीआर 2807 औऱ दो अवैध लोडेड पिस्टल, 7.65 एमएम का सात जिंदा कारतूस और एक मोबाइल भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस उनके पास से लूटे गए 15 हजार रुपये में से 7 हजार रुपये ही रिकवरी कर पायी है। हालांकि घटना में एक आपराधकर्मी फरार होने में सफल रहा, फरार अपराधकर्मी जमशेदपुर के आजाद नगर का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.