PMKVY 4.0: युवाओं को मिलेगा फ्री स्किल ट्रेनिंग का मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया और फायदे
1 min read
एज्युकेशन डेस्क:प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। इसका उद्देश्य देश के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के योग्य बनाना और स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है। अब तक इसके तीन चरण पूरे हो चुके हैं और अब चौथा चरण PMKVY 4.0 लागू किया जा रहा है।

PMKVY के तहत युवाओं को निशुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसके अतिरिक्त कई कोर्स में छात्रों को 8,000 रुपये तक का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। यह योजना बेरोजगारी दर को कम करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में कारगर मानी जा रही है।

इस योजना के तहत तीन प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है— शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (STT), स्पेशल प्रोजेक्ट (SP), और Recognition of Prior Learning (RPL)। प्रशिक्षण आईटी, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोटिव, टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों में दिया जाता है। कोर्स की अवधि 200 से 600 घंटे तक होती है।

PMKVY में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए (RPL के लिए 18 से 59 वर्ष)। भारत का नागरिक होना आवश्यक है और आधार कार्ड जरूरी है। इसके अलावा पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी अनिवार्य दस्तावेजों में शामिल हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवार को https://www.skillindiadigital.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद e-KYC पूरी कर फॉर्म भरना होता है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कोर्स चुनकर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत कई ट्रेनिंग सेंटर भी निर्धारित किए गए हैं जहाँ ऑफलाइन ट्रेनिंग उपलब्ध है।