फिल्म निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
1 min read
कोलकाता: फिल्म निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन गुरूवार तडके सुबह हो गया वे 77 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को प्रख्यात फिल्म निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनकी विविधतापूर्ण कृतियों ने समाज के सभी वर्गों के दिलों के तार छुए. बता दें कि दासगुप्ता का बृहस्पतिवार को तड़के कोलकाता में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे. हर हफ्ते दो बार उनका नियमित रूप से डायलासिस होता था.मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से दुखी हूं. उनके विविधतापूर्ण कार्यों ने समाज के सभी वर्गों के दिलों के तार छुए. वह एक प्रसिद्ध विचारक और कवि भी थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और उनके चाहने वालों के साथ हैं.’पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बुद्धदेब दासगुप्ता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- ‘प्रख्यात फिल्मकार बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से दुखी हूं. अपने काम के जरिए उन्होंने सिनेमा की भाषा को अनूठी बना दिया. उनका निधन फिल्म समुदाय के लिए बड़ा नुकसान है. उनके परिवार, सहयोगियों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.’