सीवान रैली में पीएम मोदी का लालू यादव पर हमला, बोले- आंबेडकर के अपमान पर नहीं मांगेंगे माफी
1 min read
बिहार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने अपने जन्मदिन के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के फोटो फ्रेम का अपमान किया, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह लोग खुद को बाबा साहेब से भी बड़ा दिखाना चाहते हैं और दलित, महादलित, पिछड़े वर्गों के सम्मान की बात केवल जुबानी करते हैं।

मोदी ने कहा कि “हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं, जबकि RJD और कांग्रेस ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’ में लगे हैं। ये लोग अपने निजी हितों के लिए देश और समाज के बड़े वर्ग का नुकसान करने से भी नहीं चूकते।” पीएम ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ऐसी परिवारवादी राजनीति के खिलाफ थे, इसलिए आज ये लोग बार-बार उनके आदर्शों का अपमान करते हैं।

इस विवाद की शुरुआत 11 जून को लालू यादव के जन्मदिन पर राबड़ी देवी के आवास में हुए एक कार्यक्रम से हुई थी। एक कार्यकर्ता ने आंबेडकर की तस्वीर लालू यादव को भेंट की, लेकिन वीडियो में देखा गया कि फोटो फ्रेम को लालू के पैरों के पास रखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी जताई गई। बीजेपी ने इस मामले पर पोस्टर लगाकर माफी की मांग की है, जबकि लालू यादव की पार्टी ने कहा है कि यह जानबूझ कर किया गया अपमान नहीं था।