सर्विलांस में कार्यरत कर्मियों ने की बन्ना गुप्ता से मुलाकात
1 min readजमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत सर्विलांस में कार्यरत कर्मियों की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से शिष्टाचार मुलाकात कर एक मांग पत्र दिए l प्रतिनिधि मंडल का कहना है की जब डॉक्टरों की भांति वे भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और जिसका कोई समय सीमा नहीं है जबकि डॉक्टरों का कार्य करने का एक समय सीमा है सर्विलेंस में कार्यरत कर्मियों को सभी प्रकार के कार्य करना पड़ता है जैसे मार्क्स चेकिंग, टेस्ट करवाना , वैक्सीनेशन दिलवाना, पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर उनका ट्रेसिंग करना , घर सील करना इत्यादि ! डॉक्टरों को एक माह का अतिरिक्त वेतन , गाड़ी, भोजन , बीमा सभी तरह का सुविधा दिया जा रहा है जबकि सर्विलांस में कार्यरत कर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर जोखिम भरा कार्य कर रहे हैं परंतु कुछ भी सुविधा प्रदान नहीं किया जा रहा है जिसकी जानकारी मंत्री जी को दिए जाने पर मंत्री जी के द्वारा जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया l प्रतिनिधि मंडल में गोलमुरी में कार्यरत सर्विलांस पदाधिकारी पुलक मंडल , पोटका थाना क्षेत्र में कार्यरत सर्विलांस पदाधिकारी दशरथ सरदार , कोवाली थाना क्षेत्र में कार्यरत सर्विलांस पदाधिकारी अरुण कुमार मोदक, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में कार्यरत सर्विलांस पदाधिकारी सोमनाथ सरदार एवं लखींद्र सरदार जी उपस्थित थे।