पानी की समस्या को लेकर केस्टो नगर के लोग परेशान
जमशेदपुर : मानगो संकोसाई केस्टो नगर में महीने भर से नहीं हो रही है जलापूर्ति । सप्लाई पानी नहीं आने के कारण स्थानीय लोगों का पानी के बिना जीना मुहाल हो गया है लोगों ने बताया कि एक हफ्ते में कभी कभी मुश्किल से एक गिलास पानी आता है लोग नदी से अथवा सरकारी ट्यूबवेल जो आधा किलोमीटर दूर है वहां से पानी लाकर अपना जीवन यापन करते हैं समस्याओं का समाधान नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया विकास सिंह मौके में पहुंचकर संबंधित अधिकारी एवं संवेदक को फोन कर इसे ठीक करने को कहा साथ ही विकास सिंह ने कहा कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तो यहां चापाकल गड़वाने का काम किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की समस्याओं को बताया भाजपा नेता विकास सिंह ने सिटी मैनेजर को दूरभाष में सफाई करने का आग्रह किया । केस्टो नगर में मुख्य रुप से भाजपा नेता विकास सिंह , राजा कुमार ,चिंटू पोद्दार अनिल गुप्ता, सनोज कुमार गुप्ता, मानिक दत्ता ,अजय कुमार, प्रसनजीत भट्टाचार्य ,अजय गोराई ,दुर्गा दत्ता ,राम सिंह कुशवाहा ,मनोज ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे