चंदन और पल्लवी का छठ एल्बम रिलीज, लोग कर रहे हैं काफी पसंद
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: छठ पूजा के अवसर पर शहर के गायक चंदन सिंह का नया एल्बम “गंगा जी के घाटवा” रिजिल हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
इस एल्बम में चंदन और रेखा झा ने अपनी आवाज दी है। चंदन ने इस एल्बम में अभिनय भी किया है और उनका साथ दिया है पल्लवी कौर ने।

इसके अलावा पल्लवी कौर के दो और एल्बम “फलवा से भरल दउरा”और “हे दीनानाथ” भी इन दिनों दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सिंह प्रोडक्शन के तहत बनी इस एल्बम के गीत और इसकी परिकल्पना की है शिवपूजन सिंह ने और गीतों को गाया है सूरज मिश्रा ने।