किसानों के लिए वरदान साबित होगा पटमदा का कोल्ड स्टोर
जमशेदपुर : झारखंड ही नहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुम्बई के मंडियो में सब्जी बेचने से लेकर छोटे कृषकों के लिए वरदान साबित होगा जमशेदपुर के पटमदा में जल्द शुरु होने वाला कोल्ड स्टोर। जहाँ किसान को भी वर्षो की परेशानी से मिलेगा निजात। वही प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार कुछ माह से ही किसानों के लिए होगा उपलब्ध। 5000 टन की छमता के साथ बन रहा पटमदा का यह कोल्ड स्टोर जो क्षेत्र के किसानों के लिए किसी सपना से कम नही था। दअरसल जमशेदपुर की लगभग 17 लाख की आबादी को सब्जी की पूर्ति करने वाला क्षेत्र पटमदा टमाटर और अन्य सब्जियो के लिए जाना जाता है। जहाँ सीजन में टमाटर और अन्य शब्जी अत्यधिक होने के कारण खेतो में और सडको पर छोड़ देते है। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक रामचंद्र साहिस के प्रयास से यह कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जा रहा जिसका लगात लगभग 7 करोड़ बताया जा रहा।
किसानों को खेती में लगातार हो रहे नुकसान से बचाने के उद्देश्य से लगभग बन कर तैयार यह कोल्ड स्टोर को निर्मित करवाने वाले बताते है थोड़ा देर हुवा है जिसका कारण सरकारी कागजी प्रक्रिया और फिर बाद में लॉकडाउन का मार था मगर कार्य तीब्र गती से कराई जा रही है कुछ माह में इसे कंप्लीट कर इसे सौप दिया जाएगा। जहाँ तमाम तरह के सब्जिया रख सही समय पर किसान बाज़ारो में अपना सब्जी बेच सकेंगे। वही अपने सपनो को साकार होता देख किसान कभी खुश है। जिनका कहना है कि अब किसान रात दिन खेतो में खून पसीना निकालने के बाद भूखा नही रहेंगे कारण कोल्ड स्टोर होने से हरी शब्जिया नही खराब होगी और उचित समय पर सही मूल्य के साथ बाज़ारो में बेची जा सकेंगी। किसानों की इस बड़ी समस्या का निवारण होता देख जिला कर यूपायुक्त ने कहा आगामी एक माह में इसका उद्घाटन किया जाएगा ताकि वर्षो की समस्या का समाधान किसान हित मे हो सके।