परसुडीह : नाबालिग का शव पेड़ से लटका मिला आत्महत्या या हत्या, इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच
                जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कोचाकोला गांव में गुरुवार को पेड़ से लटकता एक नाबालिग युवक का शव मिला है। ग्रामीणों ने सुबह में देखा कि युवक का शव पेड़ से लटक रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया। मृतक की पहचान राहुल पूर्ति (17 वर्ष) के रूप में की गई है। नाबालिग ने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया, इसकी पुलिस जांच कर रही है।