संसद ने पास किया ऑनलाइन गेमिंग बिल।

न्यूज टेल डेस्क: ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025 को गुरुवार को राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले यह बिल लोकसभा से भी पास हो चुका है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा।

कानून तोड़ने पर होगी सख्त सजा।
इस बिल में प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसे तीन साल तक की जेल और जुर्माना भुगतना होगा। सरकार का कहना है कि यह कदम ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

आईटी मंत्री ने बताया सामाजिक सुरक्षा का कदम।
राज्यसभा में चर्चा के दौरान आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग समाज में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इसी खतरे से निपटने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यह बिल लाया गया है।