वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की फिर बजी बैंड, ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहासिक रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के नौवें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की हालत फिर खराब नजर आई। कोलंबो में खेले गए इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 222 रनों के लक्ष्य के जवाब में ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया, और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है, जिससे टीम फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं बेथ मूनी, जिन्होंने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मूनी ने तब टीम को संभाला जब ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट सिर्फ 76 रनों पर गिर चुके थे।

लेकिन संकट की इस घड़ी में उन्होंने एलेना किंग (नाबाद 51) के साथ नौवें विकेट के लिए 106 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। यह साझेदारी महिला वनडे इतिहास में नौवें या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पाकिस्तान की स्पिन तिकड़ी — नाशरा संधू (3 विकेट), रमीन शमीम (2 विकेट) और कप्तान फातिमा सना (2 विकेट) — ने विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। संधू ने एलिस पैरी और एनाबेल सदरलैंड जैसे बड़े विकेट झटके, जबकि रमीन ने एश्ले गार्डनर को सस्ते में चलता किया।

25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था सिर्फ 83 रन पर सात विकेट, लेकिन इसके बाद मूनी और एलेना ने खेल का पासा ही पलट दिया।

मूनी का शतक 110 गेंदों में आया, जिसमें उन्होंने 11 चौके जड़े, जबकि एलेना ने 49 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर शानदार अर्धशतक पूरा किया।

आखिरी ओवर में एलेना ने लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।पाकिस्तान की फील्डिंग और गेंदबाजी ने शुरुआत में उम्मीदें जगाईं, लेकिन बल्लेबाजों ने फिर निराश किया।

टीम एक बार फिर बड़े मुकाबले में दबाव झेल नहीं पाई। इस हार के साथ पाकिस्तान की महिला टीम टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच गंवा चुकी है और फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।
