पाकिस्तानी जनरल ने भारत को दी धमकी: कहा- “अगर पानी रोका, तो सांसें रोक देंगे”, सिंधु जल संधि पर बढ़ा तनाव
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:भारत द्वारा सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आपने हमारा पानी रोका, तो हम आपकी सांसें रोक देंगे।” उनका यह बयान 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की धमकियों जैसी भाषा में दिया गया, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है।

जनरल चौधरी का यह बयान एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते समय सामने आया, जहाँ उन्होंने भारत के कदम को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बताया। भारत ने यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लिया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारत ने पाकिस्तान व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवाद के नौ ठिकानों को निशाना बनाया।

भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल संधि पर कोई अमल नहीं होगा। मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को दोहराते हुए कहा, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में पाकिस्तान से बातचीत केवल जम्मू-कश्मीर से उसके अवैध कब्जे को हटाने के मुद्दे पर ही संभव होगी।