वाहन जाँच के दौरान छलका बेरोजगार युवक का दर्द
1 min readजमशेदपुर : कोरोना लॉकडाउन में बेरोजगार हुए एक युवक का दर्द वाहन जांच के दौरान छलका । बीच सडको पर ट्रैफिक अधिकारी के सामने फुट- फुट कर लगा रोने कहा हेलमेट फाइन का पैसा कहा से दे उसके पास तो पैसा ही नही।
मामला आज सुबह सोनारी मुख्यमार्ग की है जहां mgm अस्प्ताल अपने बच्चे का इलाज के लिए अपने महिला परिजन के साथ जा रहे थे
तभि ट्राफिक जांच पुलिस रोकता है और बाइक पर सवार पिछले बैठी महिला का हेलमेट नही पहनने पर फाइन का डिमांड करती है तब एक दृश्य खुलेआम सडको दिखा जहा बाइक चलता युवक ट्रफिक अधिकारी को हाथ जोड़ निवेदन करता है कि घर मे दूसरा हेलमेट नही था इस कारण नही पहनी और उनके पास पैसा भी है फाइन भर सके मगर कर्म निहित ट्रफिक अधिकारी एक सुनने को तैयार नही जहा आखिर में विनती करते हुए युवक फुट फुट कर रोते हुए पीछे घूमता रहा रहा जहा कैमरे पर भी उसके दर्द आंसू बन छलका जिसका मानना है पिछले वर्षों लॉकडाउन से उसका काम बंद है वह बेरोजगार है इस कारण एक एक रुपये के लिए मोहताज है कहा से लाये पैसा ,कैसे भरे फाइन।