हमारा मक़सद युवाओं के अंदर कलाम के विचारों को उत्पन करना : निरंजन झा
जमशेदपुर : युवा शक्ति जमशेदपुर के द्वारा निरंजन झा के नेतृत्व में सकोसाई युवा शक्ति कार्यलय में मिसाइल मेन ए पी जे अब्दुल कलाम के श्रध्दाजंलि का कार्यक्रम रखा गया जिसमें युवा शक्ति निरंजन झा ने कहा हमारा मक़सद युवाओं के अंदर कलाम जी के विचारों को उत्पन करना इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से संगठन के सलाहकार जटाशंकर पाण्डेय , उपस्थित हुए। जिसमे मुख्य रूप से निराजन झा, सुकु प्रामाणिक, विजय सिंह , रवि गिराई, सुजीत आदित्य, विवेक सिंह, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, राजन कुमार आकाश कुमार, निखिल कुमार, कुणाल कुमार, और भी काफी संख्या में युवा उपस्थित हुए।