विश्व युवा कौशल दिवस पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री संगोष्ठी का आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सॉफ्ट स्किल्स विभाग द्वारा एक भव्य इंडस्ट्री संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और साईं वंदना से हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने अपने संबोधन में कहा, “युवा देश का भविष्य हैं। उनके कौशल से न केवल उनका विकास संभव है बल्कि देश की प्रगति भी सुनिश्चित होती है।”

उद्योग विशेषज्ञों ने दिए सफलता के मंत्र, छात्रों ने दिखाया उत्साह।
संगोष्ठी में उद्योग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। पीयूष एकेडमी और हो लोकल बाजार के संस्थापक पीयूष राज कात्यायन, स्टैच्यूटरी कंप्लायंस मैनेजमेंट एंड सोसायटीज़ के हेड निशीथ सिंहा और गूगल डेवलपर ग्रुप-रांची के टेक लीड शौविक डे ने विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं और करियर में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशलों के बारे में जानकारी दी। वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं सीएमओ निखिल शर्मा की भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर पीयूष राज कात्यायन ने कहा, “अगर शिक्षा संस्थान और उद्योग जगत साथ मिलकर प्रयास करें तो युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने लायक बनाया जा सकता है।”

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया रचनात्मकता का प्रदर्शन।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस संगोष्ठी के आयोजन में जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की भी अहम भूमिका रही। कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईक्यूएसी सेल की डायरेक्टर डॉ. श्रद्धा वर्मा समेत विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
